रविवार, 19 दिसंबर 2021

'जान' साथ होने पर यकीन करता हूँ

'जान' तुम्हारे होने का मैं यक़ीन करता हूँ और अगर दुनियावी लोगों को अपने ही जितना यकीन  दिला सकता। तो फिर हमारा इश्क समय के दायरे से बाहर हो जाता हमारी मुहब्बत के अमर होने का यही राज़ होता कि हमारी कहानियों को सुनाने और सुनने वाले को उस दुनिया की सैर करवाती जो इस काल खंड के परे है
कभी कभी लगता है समय के अनुसार मैं बहुत वषों बाद पैदा हुआ और इस समय में मेरी कोई खास उपयोगिता नहीं है और कभी लगता है कि थोड़ी देर और हो जाती तो........ संवेदनशीलता ने तो कहीं ज़्यादा जकड़ने की कोशिश तो शुरू नहीं कर दी है। यहाँ वजह सिर्फ इतनी ही है कि सौपें गए कार्यों को या स्वस्फूर्त किये जा रहे कार्यों को नए तरीके से देखने समझने और महसूस करने लगा हूँ, घिसेपिटे तौर-तरीकों से अब मेरा इत्तेफाक नहीं है। दायित्वों को अपने और तुम्हारे सम्बन्ध की मधुरता की तराजू में तौलकर उसका भाव तय करता हूँ।
बचपन सदैव सुख के दिन होने चाहिए या होते ही है, जो अब हमारे जीवन में कभी नहीं लौटेंगे। क्या मैं कभी बचपन की कोई भी स्मृति भुला सकता हूँ? उन दिनों के बारे में सोचकर हृदय प्रफुल्लित हो जाता है मुख में बार-बार स्मित मुस्कान छा जाती है अंतस में नवीन नूतन उत्कृष्ठता के अनुभव को महसूस करने लगता हूँ।
याद आता है कि मेरे लिये बातें सुनने के शौक को दबाना किस कदर मुश्किल था। और तुम हमेशा बातों को कहती रहती थी। इधर मैं तुम्हारी प्यारी, मधुर स्वर मंजरियों को सुनता रहता। नींद में डूब जाने के बाद भी मुझे तुम्हारी आकृति के पहलू में शांत विश्राम कर रहा हूँ।
अत्यधिक भीड़ में भी स्वयं अपने आपको समेट कर बैठ रहता। लोग सोचते थे/है। सोया हुआ है, सुस्त है, खोया हुआ है। जबकि मैं तुम्हारे शब्दों की खुशबू में तुम्हारे साथ उड़ता रहता था........आज भी तैरता रहता हूँ गोते लगाता रहता हूँ। यह सच है तुम अधिकतर मेरी कल्पना में दिव्य के रूप में ही दिखती हो इधर आकर तुम्हारा चेहरा अब तो और कम साफ दिखता है जितना करीब पहुंचना चाहता हूँ उतनी धुँधली और मोहक तुम्हारी तस्वीर हो रही है जिज्ञासाएँ तेज़ी से बढ़ रही है। नीद से आँखें बोझिल और पलकें नींद से भारी हो जाती है। सब लोग सो जाते है तब कभी आधी नींद में मुझे लगता है जैसे कोई मुझे अपने कोमल मुलायम हांथों से छू रहा है। मैं समझ तो जाता हूँ कि यह तुम्हारा स्पर्श है। और मीठा और चिर परिचित शब्द  कानों को सुनाई पड़ता है *उठो अब* और मैं अपने  दोनों बाजू  कंधे पर रख देता था और कहता हूँ मेरी प्यारी, मैं तुम्हें कितना ज्यादा चाहता हूँ।
और तुम्हारे होठो में उदास, मोहक मुस्कान सिमट आती है। मेरे माथे को चूमती हो सिर गोद में रख लेती हो और फिर उस दिन...........
अच्छा! तो तुम मुझे बहुत चाहते हो। चुप्पी। सच बताओं मुझे हमेशा प्यार करोगे? कभी नहीं भूलोगे? जब मैं नहीं रहूंगी तब.....भूलोगे तो नहीं न?
और निस्तब्ध देख रहा था मैं...............
...….…………....………………………....…

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

जीने की कला (प्रेम पत्र)

जीवन जीने के लिए कला के साथ 20 वर्ष  पहले देख देखौवल हुआ, दोस्ती हुई। आरम्भ में तो लगा तुम्हारी इच्छा के विरुद्ध ही मैं लगातार बस तुम्हारे पास रहने की कोशिश कर रहा हूँ, तुम्हारे निकट के लोग मुझे तुम्हारे पास फटकने ही नहीं देते थे और ऐसा भी नहीं था कि वो मुझे जबरदस्ती नहीं अाने दे रहे थे। बल्कि लगातार मेरा परीक्षण कर रहे थे कि मैं तुम्हारी निकटता या कहूँ कि दोस्ती को पाने के काबिल हूँ, मेरी नीयत साफ है या नहीं। तुम्हारी निकटता से ही मैंने खुद से दोस्ती की। खुद को जाना। तुम्हारी इच्छा के विरुद्ध ही मैंने तुमसे एकतरफा इश्क किया है। तुम्हारी वजह से ही मुझे मेरी आवाज़ भी अच्छी लगने लगी और तुम्हारी आवाज़ का नशा पूरे ज़माने में चढ़ गया है। अक्सर लगता रहा कि मैंने शब्दों से दोस्ती कर ली है और सुरों से इश्क। और अब तो सुरों और शब्दों के साथ रहते मैं कभी अकेला नहीं होता। इन्ही के साथ चाय पीता लेता हूँ और ठण्ड में भी इन्ही के साथ रज़ाई में चुहलबाज़ी होती है। दिन ब दिन मेरी सांसो के आरोह अवरोह में सुरो और शब्दों के ही धड़कन बन गये है। तुम्हारी याद आते ही शब्द सुरो में बदल गुनगुनाने लगते है और धड़कने लय में बदल जाते है। तुम ही मेरी सबसे सीधी साधी साथी हो तुम्हारे साथ रहता हूँ तो कब सुबह से दोपहर होतीह7 6 है कब शाम इल्म ही नहीं होता। जब ध्यान भंग होता है तो बीते समय को उधेड़ता हूँ कि शायद सुबह के धागे कही शाम में फंसे होंगे तो निकल आएंगे। पर कितने ही पापड़ बेले प7र गुज़री सुरीली शाम नहीं मिलती और वही उधेड़बुन शुरू रहती है। अब ये मेरा इश्क है या नाटक जो मुझे तुमसे बंधे रखता है। लगता है जैसे मेरी रगों में अब खून नहीं तेरा इश्क बहने लगा है। बस ये इश्क बहना जिस दिन बंद होगा उसी दिन.………। सारा सुर, शब्द, लय, ताल, धुन सब बेसुरा बेताल हो जायेगा। उम्मीद करता हूँ तेरा इश्क मेरी रगों में उम्रभर बहता रहेगा और दुनिया हमारे इश्क पर फक्र करेगी। और उम्मीद करता हूँ कि पूरी दुनिया मेरी तरह तेरे इश्क के कलाम लिखेगा, सुरों को सजाएगा, और शब्दों की रचना करेगा।
अब आगे क्या लिखूँ तुम खुद ही ज्ञान के सागर हो थोड़े को बहुत समझों तुम्हारे जवाब के इंतज़ार में 

मनोज कुमार मिश्रा

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

विश्व धरोहर में भारतीय रंगमंच का स्थान

विश्व धरोहर में भारतीय रंगमंच को स्थान मिले।

हिंदी भाषा का प्रथम नाटक आनंद रघुनंदन रीवा की पुण्य धरा पर लिखा गया। वर्ष 1903 रीवा नगर में सैनिक रंगमंडल हुआ करता था। विगत वर्षों में भी आसपास के क्षेत्रों के लिए रीवा का रंगमंच संजीवनी का कार्य करता था। रीवा के रंगमंच देखकर आसपास के जिलों में रंगमंच फल फूल रहा था। रंगमंच की बढ़ोतरी के लिए, नियमित अभ्यास के लिए, प्रशिक्षण के लिए, कार्यशालाओं के लिए, संगोष्ठियों और चर्चा के लिए रीओ98ई99ईवा में रंगमंच की प्रतिष्ठा और बढ़ोतरी के लिए कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का निर्माण वर्तमान रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा करवाया गया है। विनोद कुमार मिश्रा ने मण्डप द्वारा विश्व धरोहर दिवस की प्रस्तावना रखते हुए गूगल मीट पर कहा।

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बाद रंगमंच की विविध विविधताओं में तेजी से स्थापित होने की संभावना दिख रही है भारतवर्ष में रंगमंच दर्शकों की पहली पसंद है भारतवर्ष में तीन चौथाई आबादी 32 वर्ष से कम उम्र की है लिहाजा रंगमंच के पर्यटन में भावी पीढ़ियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसके लिए सांस्कृतिक विविधता के देश और मध्य प्रदेश में बेजोड़ अनुभव, समृद्ध विरासत, अनुभव, प्रशिक्षण, प्रयोग, नवीनीकरण, शैलियों का विकास करने की अपार संभावनाएं हैं मनोज कुमार मिश्रा ने अपना वक्तव्य आगे बढ़ाते हुए कहा कि यथार्थ प्रस्तुति करने का सबसे शक्तिशाली एवं सशक्त माध्यम रंगमंच है बस कलाकारों के लिए अवसर बनाने की आवश्यकता है रीवा जिले के सभी सभागार अनदेखी का शिकार हो रहे हैं जिसमें शंभूनाथ शुक्ल सभागार रीवा विश्वविद्यालय,मेडिकल कॉलेज सभागार, टीआरएस कॉलेज में महाराजा सभागार, संस्कृत विद्यालय पचमठा सभागार, एमबीए डिपार्टमेंट विश्वविद्यालय सभागार एवं कृष्णा राज कपूर सभागार ऑडिटोरियम आदि प्रमुख है जो सांस्कृतिक दृष्टि की अनदेखी का शिकार है जबकि सांस्कृतिक और सामाजिक विकास एवं आधुनिक तकनीक की समुचित व्यवस्था से रीवा में रंगमंच अद्वितीय और बहुउपयोगी पर्यटन स्थल बन सकता है सुधीर सिंह ने अपने उद्बोधन में रंगमंच के प्रोत्साहन अभियान द्वारा मंडप के कलाकारों ने नियमित प्रदर्शनों से रंगमंच को जन-जन से जोड़ा है जिसमें अवसर आने पर उद्यमियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों का साथ मिलता है मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र ने मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के साथ मिलकर कई नाट्य समारोहों का आयोजन किया जिससे रंगमंच के क्षेत्र में विकास करने उसके प्रसार करने के नए अवसर का निर्माण हुआ। रीवा में देश के नामी कलाकारों का आवागमन नियमित आरंभ हुआ। निकट भविष्य में  रंगमंचीय कार्य-व्यापार बढ़ने की उम्मीद है विपुल सिंह अपना पक्ष रखते हुए कहा मण्डप ने जहाँ रीवा के गांवों में "देहात लोक रंगपर्व" के आयोजन के साथ ही जिले में "राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव और गदेला बाल नाट्य उत्सव कोरोना काल के कठिन दौर के बाद प्रस्तुत होंगे जिनकी तैयारी आरंभ कर दी गई है रीवा में होने वाले रंगमंचीय उत्सवों को पर्यटन में एडवेंचर खेलों के साथ ही ग्रामीण खेलों को जोड़ा जाएगा साथ ही यहां के पारंपरिक व्यंजनों को संस्कृति के साथ परोसकर वास्तविक रिमही  जीवनपद्धति से जोड़ा जाएगा। ताकि हम विश्व धरोहर में भारतीय रंगमंच को महत्वपूर्ण स्थान दिला सकें। रीवा का रंगमंच मध्यप्रदेश में प्रमुख स्थान रखता है बीते दशक में रंगमंच में पर्यटन के नाम पर रीवा के रंगमंच ने कई उपलब्धियां दर्ज की है कोरोना के चलते रंगमंच के क्षेत्र में खासी गिरावट देखने को मिली थी कुछ ऐसे अवसर भी आए जिन्होंने दुख दिया किन्तु खुश होने का अवसर अधिक दिया है।

राजमणि तिवारी ने वर्तमान जीवन में रंगमंच का बहुत महत्व है हमारी संस्कृति में रंगमंच के बिना कोई त्यौहार नहीं होता यह विचार रिमही संस्कृति से जुड़ गई है हमारे संस्कार अनमोल है इसे बचाने के लिए शासन के साथ ही आम आदमी को भी आगे आना होगा

मनोरंजन के नाम पर अंधाधुंध अपराध, अश्लीलता को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार परोसा जा रहा है जिससे दर्शकों में मनोरोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है हमें स्वस्थ, ज्ञानवर्धक, संस्कार और पारिवारिक मनोरंजन रंगमंच के द्वारा ही मिलता है।

वर्तमान में युवा दर्शकों को रंगमंच से जोड़ना मुख्य चुनौती है ओटीटी प्लेटफार्म को देखकर आक्रामक होते युवाओं को रंगमंच के संरक्षण हेतु प्रशिक्षण के साथ जन सहयोग आंदोलन बनाया जाय इसके लिए सरकारों की बेपरवाही बेहद चिंताजनक है सरकार को चाहिए कि तमाम तरह के करों से रंगमंच को मुक्त कर दे। ताकि समाज में उपजी विसंगतियों को दूर करने के लिए कलाकार और प्रशासन एक साथ प्रयास करे। जिसके लिए मंचों का निर्माण, छोटे-मझोले-बडे ऑडिटोरियम का निर्माण के साथ ही सहयोगी कलाकारों नृत्य, संगीत, मूर्तिकला, चित्रकला आदि के लिए प्रशिक्षण स्थलों का निर्माण, भवनों का निर्माण शासन द्वारा होना चाहिए रंगमंच भारतीय संस्कृति का शुभ तत्व है जिसे निर्बाध रखना हमारी जिम्मेदारी है।


आलेख

मनोज कुमार मिश्रा

18/अप्रैल/2021 विश्व धरोहर दिवस

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

रोटियाँ

रोटियाँ मनुष्यों की तरह होती हैं।
थोड़ी हवा लग जाए तो मनुष्यों अकड़ जाती है।