धो दो कुछ गुनाह उनके,ताकि लिबास अपना शफ्फाक रहे।
हुनर है सदा से हमारा, क़ायनात पर ऐतबार करना।
मंगलवार, 23 जुलाई 2019
हुनर
शनिवार, 13 जुलाई 2019
प्रेम पत्र
प्रिय मंच,
मैं बहुत अच्छा हूँ और आप तो आप ही है। इस समय आपको तो फुरसत नही है मुझसे भी ज्यादा चाहनेवाले मिल गए है। आशा करता हूँ आपने जितना प्यार मुझे दिया इससे ज्यादा प्यार और सम्मान अन्य कलाकारों को भी मिलेगा।
आगे समाचार यह है कि कुछ दिनों के लिए आपसे दूर जाने की प्रबल इच्छा हो रही है। कारण खोजता हूँ तो मिलता ही नही है। कारण मिलते ही फिर आ जाऊंगा। तब तक के लिए पुनः साधनारत होना चाहता हूँ।
कैसे कहूँ......तुम्हारी हाँ के बिना मैं हिल भी नही सकता।
......……
प्रिय कुछ दिनों के लिए मुझे मुक्त नही कर सकते।
इसी आशा के साथ
बच्चे से थोड़ा बड़ा
बच्चे से थोड़ा बड़ा ही तो हूँ
40 की दहलीज़ पर खड़ा तो हूँ।
दम फूलता नही अभी तो दम भरता भी तो नही।
तुम्ही कहो गोद में खेलते बच्चे से थोड़ा छोटा ही तो हूँ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)